विराट कोहली जिनके बल्ले से निकला एक भी बोल कभी खाली नहीं जाता, जिनके सोशल मिडिया पे 16 करोड़ से जयादा फैन है तो आईये आज उन्ही के बारे में कुछ जानते है।

विराट कोहली


विराट कोहली का जनम

बात है 5 November 1988 की जब विराट का जनम दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ उनकी माँ का नाम सरोज कोहली और पिता का नाम प्रेम कोहली था। जब व्रत का जनम हुआ तब उनके पिता एक क्रिमिनिअल लॉयर थे और उनकी माँ घर में ही काम करती थी, विराट पढ़ने में ज्यादा तेज नहीं थे इस वजह से उनके पिता ने उन्हें जब 9 साल के थे तभी क्रिकेट क्लब में दाल दिया था। शुरुआत में विराट क्रिकेट में बहुत ध्यान देते थे। 

                   खेल कूद में उन्हें बहुत इंटरेस्ट था इस वजह से विराट सिर्फ 12 तक ही पढ़े और उसके बाद उन्होंने क्रिकेट पर पुरा ध्यान देने के लिए पढाई छोड़ दी, अब उन्होंने उनके कोच राज कुमार शर्मा से दिल्ली क्रिकेट सीखा और अपना पहला मैच खेला जोकि सुमित दुर्गा नामकी अकादमी में था

15 साल के विराट कोहली

विराट कोहली का क्रिकेट करियर 1998 से 2017 तक

विराट ने अपना क्रिकेट करियर 1998 में शुरू किया लेकिन उनको प्रशद्धि 2006 में मिली, विराट कोहली 2002 में अंडर 15 कम्पटीशन खेला करते थे इसके बाद 2006 में कोहली को अंडर १७ में सेलेक्ट किया गया, अब इसके बाद 2008 में कोहली अंडर 19 में सेलेक्ट हो गए विराट कोहली की अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच ने मलेसिया में स्थान प्राप्त किया और इस मैच में कोहली ने इंडिया की टीम में कप्तानी की थी और वे यह मैच जीते थे, इसके बाद कोहली को वन डे इंटरनेशनल मैच के लिए सेलेक्ट किया गया जोकि श्री लंका के सामने थी और इसके बाद 2011 कोहली के जीवन में बदलाव आया इंडिया वर्ल्डकप जित गयी और आखिर कार 2017 में कोहली इंडिया की वन डे टीम के कप्तान के रूप में सेलेक्ट हुए

विराट कोहली T20 कप्तान

विराट कोहली के जीवन के कुछ लाइफ टविस्टस

जब विराट कोहली 18 साल के थे तब 2006 में उन्होंने अपने पिता को एक दिल के दोहरे में खो दिया था मेरे हिसाब से यह उनके जीवन में एक बोहोत बड़ा बदलाव रहा होगा। विराट कोहली शुरुआत में इंग्लिश में बात नहीं कर पते थे इस वजह से उन्होंने इंदौर में बांग्लादेश के सामने की मैच में इंग्लिश ना बोल पाने की वजह से सरम का सामना करना पड़ा था और कुछ दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने की मैच में औष्ट्रलियन प्लेयर मैक्सवेल के साथ अच्छे से इंग्लिश में बात न कर पाने की वजह से उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैशला लिया था लेकिन कुछ समय बाद कोहली ने अपनी पहेली शतक मारी सिंह बात से उन्होंने अपना क्रिकेट छोड़ने का फेशला वापस ले लिया था

विराट के पिता प्रेम कोहली


विराट कोहली के रेकॉर्ड्स




"दोस्तों अगर जीवन में success होना है"
"तो बस एक ही रास्ता है म्हणत करो फल"
"की चिंता मत करो वो तो आपको मिलना ही है।"