रतन टाटा जिनकी 10 साल की उम्र में माता-पिता का तलाक हो गया माता ने दूसरी शादी कर ली जिंदगी भर अपनी दादी के साथ रहे दोस्तों से कई ताने सुनने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें छोड़ कर चले गए इतनी मुश्किलयो का सामना करने के बाद भी वह हार नहीं माने और आज हमारे सामने उनका इतना बड़ा नाम है तो आइए उनके बारे में थोड़ी जानकारी लेते हैं

रतन टाटा

टाटा कंपनी की कुछ बाते जो आप नहीं जानते होंगे।

टाटा एक अकेली कंपनी है जो 150 साल से भी ज्यादा सालों से चल रही है टाटा ग्रुप इतना बड़ा हो गया है कि इनकी 100 से ज्यादा कंपनियां 100 से ज्यादा देशों में चल रही है रतन टाटा की एक कंपनी जिसका नाम है टाटीसीएस वह अकेली ही इतनी बड़ी कंपनी है कि पूरे पाकिस्तान का स्टॉक एक्सचेंज एक तरफ और टाटीसीएस का स्टॉक एक्सचेंज तरफ रतन टाटा हमारे देश के पूरे 4% जीडीपी का हिस्सा हमें देते हैं यह 1 साल में RS 47,195 करोड़ का टैक्स देते हैं पूरा हिमाचल प्रदेश आसान गोवा ओडिशा मिलाकर इतना टैक्स नहीं देता जितना टाटा एक साल में देते हैं

टाटा ओफ्फिस

सर रतन टाटा का जनम

दिन था 28 दिसंबर 1937 का इस दिन मुंबई में रतन टाटा का एक पारसी परिवार में जन्म हुआ कॉर्नेल यूनिवर्सिटी हावर्ड USA में पड़े उनके पिता का नाम नवल टाटा और मां का नाम सुनी टाटा था 10 साल की उम्र में माता-पिता का दिवस होने के बाद दादी नावजीबाई टाटा के पास रहे

सर रतन टाटा की पहली नौकरी

1962 में जब अमेरिका से लौट के आए तब उनकी पहली नौकरी टाटा स्टील कंपनी में लगी उस समय रतन टाटा सारे मजदूरों के साथ ही रहते थे उनके साथ ही सो जाते थे और लाइन में लगकर कैफिटेरिया में खाना खाते थे से एक बार जाकर बोले हमें आज नहीं जाने के लिए गाड़ी मिल सकती है तो उन्होंने कहा कि गाड़ी तो नहीं मिलेगी साइकिल पर ही आया करो शरीर के लिए अच्छा रहेगा तो रतन टाटा बोले अच्छा ठीक है मैं समझ गया और दूसरे दिन से वह साइकिल पर भी नहीं लेकिन पैदल ही आने लगे टाटा कंपनी के चेयरमैन थे तब रतन टाटा ने बहुत सारी फॉरेन कंपनीया भी खरीदी जैसे कि जैसे कि टेटली, डेनवुड, कोरस ग्रुप, जैगुआर और लैंड रोवर

TATA STEEL COMPANY


रतन टाटा ने कही हुयी दो लाइसर रतन टाटा ने सादी क्यों नहीं की

रतन टाटा को एक बार अमेरिका के लॉस एंजेलस  में रहने वाली लड़की के साथ प्यार हुआ था और वह लड़की भी रतन टाटा को प्यार करती थी दोनों शादी भी करने वाले थे एक दिन वह दोनों बातें कर रहे थे और तभी फोन आया वह फोन रतन टाटा के दादी का था उनकी दादी ने उनसे कहा बेटा मैं बहुत बीमार हूं मेरा आखरी वक्त चल रहा है तुम जल्दी से भारत वापस आ जाओ तभी रतन टाटा ने उस लड़की से कहा चलो हम भारत वापस चलते हैं और वही जाकर हम शादी कर लेंगे लेकिन लड़की के माता-पिता ने उन्हें भारत जाने से मना कर दिया क्योंकि उस वक्त इंडो और चाइना का युद्ध चल रहा था इसीलिए उस लड़की के माता-पिता ने कहा कि इस वक्त इंडिया जाना सुरक्षित नहीं है इस वजह से उन्होंने उस लड़की की शादी किसी और से करा दि और तभी से रतन टाटा ने निर्णय लिया कि आज के बाद वे शादी नहीं करेंगे यही था रतन टाटा के शादी ना करने का कारण।

यह है वही अमेरिकन लड़की



"किसी ऐसे व्यक्ति के प्रति वफादार होना आसान नहीं है"
"जो आपके लिए नहीं है"