आज बात करने वाले एलोन मस्क के बारे में एलोन मस्क एक फारसाइटेड फ्यूचरिस्टिक बैरियरफ्री थिंकिंग रखने वाले एक साउथ अफ्रीकन बोर्न कनेडियन अमेरिकन बिजनेसमैन है, एलोन मस्क ने 10 साल की उम्र में ही इतनी किताबे पढ़ ली थी की इतनी तो कोई ग्रेडजुएट भी नहीं पढ़ पाता,एलोन मस्क ने इतनी किताबें पढ़ी थी कि कोई ग्रेजुएट भी इतनी किताबें नहीं पढ़ पाता 12 साल की उम्र में घर बैठे बैठे एक गेम बना दिया और इस गेम को $500 में एक कंपनी को सेल कर दिया,

एलोन मस्क के बारे में कुछ जानकारी।

एलान मस्क का बचपन से ही कहना था कि हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है सलूशन ढूंढना अगर उनकी कंपनी में कोई एंप्लोई ऐसा कह दे कि यह काम नहीं हो सकता तो शायद उनकी कंपनी में उस आदमी का आखरी दिन होता था एलन मस्क पृथ्वी के लिए जीते हैं इस वजह से इन्होंने सोलर सिटी बनाई यह सिटी सब्स्टेनेबल एनर्जी से चलती है इन्होने टेस्ला मोटर बनाई जो की सस्टेनेबल एनर्जी से काम करती है यह पोलुशन फ्री है यह रॉकेट साइंटिस्ट है इन्होने ने राकेट साइंस की कोई पढ़ाई नहीं की लेकिन इन्होने किताबें पढ़ पढ़ कर ही इसका पूरा ज्ञान ले लिया इन्होंने बचपन में 10 12 15 घंटो तक पढ़ाई की है यह पूरे दिन किताबें पढ़ते रहते थे

एलोन मस्क ने PAYPAL कंपनी की शरुआत कैसे की।

एलन मस्क ने 1995 में अपने भाई किम्बल के साथ मिलकर ZIP2 कंपनी की शुरुआत की इस कंपनी के लिए इन्हें फंड भी बहुत जल्द ही मिल गया इन्होंने इस कंपनी में फंड अपने पिता के पास से लिया और कंपनी में एंप्लॉई भी एक के बाद एक बढ़ते गए अभी यह यंग थे इस वजह से उनकी कंपनी के एंपलोइस ने सोचा की यह तो अभी बहुत छोटा है इसे क्या अनुभव होगा इस वजह से इसको हम CEO नहीं रख सकते इस वजह से इनको CEO की पोस्ट से निकाल दिया गया साल 2000 में डॉटकॉम बबल फूटने की तदार पर था तब सब ने सोचा कि इस कंपनी को बेच देना चाहिए तब 307 मिलियन डॉलर में इस कंपनी को कॉम्पेक्ट कंपनी को बेच दिया गया क्योंकि ऐलान मस्क का इसमें 7 परसेंट हिस्सा था इस वजह से उन्हें 22 मिलियन डॉलर मिले जबकि वह अभी छोटे थे यह इन पैसों से बहुत रईस जिंदगी जी सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया उन्होंने इन पैसों की एक के बाद एक इन्वेस्टमेंट चालू कर दी और तभी इन्होंने x.com कंपनी चालू की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ऑनलाइन बैंकिंग की कंपनी थी कंपनी आगे चल के इस कंपनी ने confinity कंपनी के साथ मिलकर काम किया और इस कंपनी का नाम पड़ा PAYPAL.अब इस कंपनी के सीटीओ और एलन मस्क के बीच में बहस हो गई बहस इस बात की थी कि इस कंपनी को Linux पर रखे या फिर Windows पर उसके चक्कर में सीटीओ ने पूरे स्टाफ को अपनी और कर लिया इसकी शादी हुई थी इसलिए यह बाहर गए हुए थे तभी पीछे से सीटीओ ने इसको कंपनी से बाहर निकाल दिया.

एलोन मस्क ने कैसे की SPACEX की शुरुआत।

लेकिन जब यह PAYPAL में से बाहर निकले तब इनके पास 165 मिलियन डॉलर पड़े हुए थे जब इसमें से बाहर निकले तब यह रुके नहीं अब इन्होंने सोचा कि मंगल ग्रह पर भी जीवन होना चाहिए इन्होंने सोचा में मंगल पर पेड़ पौधे लगाउंगा लोगो को भेजुंगा और जीवन बसाऊंगा अब यह रसिया गए वहा जाकर इन्होंने कहा कि ऐसे रॉकेट बनाना चाहिए कि जिससे मैं मंगल ग्रह पर जा सकूं रसिया वालों ने बोला 8 मिलियन डॉलर लगेगे अब यह सोचने लगे 8 मिलियन डॉलर तो बहुत ज्यादा है यार इन्होंने वह बहुत कोशिश की लेकिन इनके प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर दिया गया अब यह वहां से वापस आ गए तब इन्होंने सोचा क्यों ना मैं खुद ही बना लूं तब इन्होंने पढ़ना चालू कर दिया बहुत पढ़े बहुत पढ़े पढ़ने के बाद इन्होंने तभी SPACEX कंपनी की खोज की जिस प्रकार हेनरी फोर्ड ने कमर्शियल वायबल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की खोज करी तब गाड़ीया बहुत महंगी बनती थी इस वजह से हेनरी फोर्ड ने एक लंबी लाइन लगा दी और सभी लोगों को काम पर लगा दिया और जितना हो सके उतना सस्ते में गाड़ियां बनाना चालू किया तभी एलोन मस्क ने सोचा जब हेनरी फोर्ड गाड़ियों का कमर्शियल कर सकते हैं तो में रॉकेट का कमर्शियल क्यों नहीं कर सकता तब इन्होंने सोचा क्यों ना मे रियुसेबल रॉकेट की खोज करु तभी इन्होंने रॉकेट के बारे में पढ़ाई तो कुछ भी नहीं की थी लेकिन तब इन्होंने साबित किया कि एक इंसान नेट को खोल कर या किताबों को पढ़कर कुछ भी कर सकता है इन्होंने किताबों को पढ़कर अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए निकल पड़े,

एलोन मस्क ने कोन कोन सी मुसकेलियो का सामना किया।

जब इन्होने SPACEX के बारे में सोचा तब इनकी मदद करने कोई नहीं है सब ने सोचा कि यह कुछ नहीं कर सकता यह संभव ही नहीं है लेकिन एलन मस्क ने हार नहीं मानी असल में मुद्दा यह नहीं था कि रॉकेट को ऑर्बिट में पहुंचाना है असल में मुद्दा यह था कि कम से कम खर्च में रॉकेट को ऑर्बिट में पहुंचाना है उसी रॉकेट को फिर वापस भी लेकर आना है रीयूज़ करने के लिए और वही जब इन्होंने पहला लाोंच किया तब रॉकेट के इंजन में आग लग गई इस वजह से इन्हें बहुत भारी नुकसान हुआ जब इन्होंने दूसरा लाोंच किया तब इनका रॉकेट स्पेस में गया लेकिन ऑर्बिट तक नहीं पहुंच पाया और तीसरी बार रोकेट स्पेस में तो गया लेकिन वही से ऑफरुट हो गया तीन बार में इतना नुकसान हो चुका था कि जितने भी पैसे इन्हे PAYPAL में से निकालने के बाद मिले थे वो सारे पैसे खत्म हो गए थे तब इन्वेस्टर्स ने भी बोल दिया था कि अब कुछ नहीं हो सकता लेकिन एलन मस्क ने हार नहीं मानी और वह बोले एक ट्राय और करूंगा तभी उन्होंने एक बहुत ही अद्भुत एनाउंसमेंट की की मैं चौथा लांच थोड़े ही महीनों में कर दूंगा असल में इस इंडस्ट्री में छोटे-छोटे गैप में रॉकेट को लॉन्च करना कोई छोटी बात नहीं है यह बहुत बड़ी बात है लेकिन छोटी उम्र में ही यह बहुत रिस्क लेते थे इनको रिस्क लेना बहुत पसंद था चौथी लॉन्च के लिए इन्होंने अपना घर और जमीन जायदात सब कुछ दाव पर लगा दिया सबके कर्ज लेकर आखरी बार इन्होंने लोंच किया और ना केवल इस बार यह सफल हुए बल्कि नासा की ओर से इन्हें 1.5 billion-dollar का प्रोजेक्ट मिला नासा ने अब इन्हे फंड किया और बोले अब आप हमारे लिए काम कीजिए दोस्तों यह जो हमारी इसरो और नासा यह सब स्पेस एजेंसी है यह सब सरकारी पैसों पर काम करती है लेकिन एक रीयुसेबल रॉकेट अपने खुद के पैसों पर प्राइवेट तरीके से बनाना यह तो सिर्फ एलन मस्क ही कर सकते हैं उन्होंने अपने खुद के पैसों पर रीयूसेबल रोकेट बनाया।